नई दिल्ली, जून 20 -- बारिश का मौसम जून से लेकर पूरा सितंबर तक चलता है। इस बीच अगर आपका भी घूमने का प्लान है तो केरल बेस्ट प्लेस है। जहां के सुंदर नजारे मानसून में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर केरल घूमने के लिए जून, जुलाई,अगस्त और सितंबर चारों महीने के लिए प्लान है। जिसकी बुकिंग करा कर आप आराम से केरल के इन चार प्लेसेज की सुंदरता को निहार सकते हैं।कितने दिन का है ये ट्रिप प्लान आईआरसीटीसी का ये ट्रिप प्लान पूरे 3 रात और 4 दिन का है। जिसमे आप केरल की 4 जगहों की सैर कर सकते हैं। जून से लेकर अगस्त तक ये ट्रिप 1 से लेकर महीने की आखिरी तारीख तक है। वहीं सितंबर महीने में केवल 1 तारीख से 23 तारीख तक ही इस टूर की बुकिंग होगी।कितना है किराया आईआरसीटीसी के इस टूर प्लान का किराया जून के महीने में प्रति व्यक्ति 35,725 रुप...