नई दिल्ली, अगस्त 30 -- सलमान निजार ने शनिवार को केरल क्रिकेट लीग 2025 के 19वें मुकाबले के दौरान विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने कालीकट ग्लोबस्टार के लिए खेलते हुए आखिरी ओवरों में गेंदबाज बासिल थंपी और प्रवीण की जमकर कुटाई की। सलमान निजार ने 26 गेंद में 82 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 छक्के लगाए। सलमान की दमदार पारी के दम पर ही कालीकट की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इसके जवाब में अदानी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स की टीम 19.3 ओवर में 173 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कालीकट ग्लोबस्टार टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 12 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज पवन का विकेट गंवाया। इसके बाद कप्तान कुन्नुममल 11 रन ही बना सके। अखिर 6 और सुरेश 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कालीकट की टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 80 ...