जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- केरल कैथोलिक एसोसिएशन की ओर से चार दिनों तक घर-घर जाकर मलयालम कैरोल गीत गाए गए। 20 से अधिक गायकों ने ढोल और तुरही के साथ विभिन्न घरों में पहुंचकर गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु के आगमन का संदेश दिया। इस दौरान सभी सदस्य सांता क्लॉज की पोशाक और टोपी पहने हुए नजर आए तथा नृत्य करते हुए शिशु यीशु मसीह के आगमन से जुड़े गीत प्रस्तुत किए। संस्था के अध्यक्ष जीजू थॉमस और सचिव जॉली मैथ्यू ने कैरोल सिंगिंग में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को बधाई दी और कड़ाके की ठंड के बावजूद घर-घर जाकर प्रभु यीशु के संदेश को फैलाने के उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर क्रिसमस के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि क्रिसमस यीशु मसीह के जन्म का पर्व है, जो प्रेम, करुणा और जीवन के मूल्यों का प्रतीक है। उनका जन्म ऐसी दुनिया में हुआ, ज...