नई दिल्ली, जुलाई 16 -- भारत की नर्स निमिषा प्रिया की सजा-ए-मौत फिलहाल टल गई है। उन्हें आज ही के दिन यानी 16 जुलाई को यमन में सजा दी जानी थी, लेकिन उनके गृह राज्य केरल के ही ग्रैंड मुफ्ती शेख अबू बकर मुसलियार के दखल से इसे टाल दिया गया है। अब निमिषा प्रिया के वकील और उनके परिजनों को कुछ वक्त मिलेगा ताकि वे मृतक तलाल आबदो मेहदी के परिजनों से ब्लड मनी को लेकर डील कर सकें। निमिषा प्रिया और उनके परिजनों के लिए यह राहत भरी खबर उनकी सजा के लिए तय तारीख से ठीक एक दिन पहले आई। सूत्रों के अनुसार ग्रैंड मुफ्ती अबू बकर मुसलियार के माध्यम से अपील कराने में सरकार की भूमिका भी थी। केरल के कोझीकोड में ही जन्मे 94 साल के अबू बकर मुसलियार इस्लाम के विद्वानों में शुमार किए जाते हैं। वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर इस्लामिक स्कॉलर्स की चर्चाओं में शामिल होते र...