नई दिल्ली, जून 29 -- त्रिशूर में रविवार सुबह एक युवक नशे की हालत में थाने पहुंचा और दावा किया कि उसके बैग में दो नवजात के कंकाल हैं। पुलिस ने उसके दावों को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पुडुकड थाने में पहुंचे युवक ने बताया कि दोनों बच्चे उसकी एक युवती से संबंध के बाद जन्मे थे। युवक के अनुसार एक बच्चे की मौत चार साल पहले जबकि दूसरे बच्चे की मौत दो साल पहले हुई थी। दोनों को अलग-अलग जगह दफनाया गया था। पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र 26 वर्ष व युवती की 21 वर्ष है और दोनों ही अविवाहित हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और युवक के दावे की सच्चाई की पुष्टि की जा रही है। मामले को संभावित हत्या के रूप में देखा जा रहा है। उसके लिए संबंधित श्मशान स्थल पर भी पुलिस दौरा करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...