दुर्ग, जुलाई 30 -- छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार की गईं केरल की ननें अभी जेल में ही रहेंगी। बुधवार को उन्होंने दुर्ग की सत्र अदालत में जमानत के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने इस अर्जी पर विचार करने से इनकार कर दिया। सेशन कोर्ट ने कहा कि उन्हें मानव तस्करी सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामलों में जमानत याचिका सुनने का अधिकार नहीं है। अदालत ने सलाह दी कि इस मामले को बिलासपुर की NIA अदालत में ले जाया जाए। ननों को जमानत नहीं मिलने की खबर फैली, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अदालत के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया। उन्हें उम्मीद है कि जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। बजरंग दल के सदस्य जिसमें ज्योति शर्मा जैसे नेता भी शामिल थे,बुधवार सुबह से ही अदालत परिसर के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए थे। कार्यकर्ताओं ने ननों को जमानत न देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। ...