बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- श्री महाचंडी जी शोभायात्रा में केरल की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके समेत श्री महाचंडी अखाड़े में पहली बार चामुंडा मैया का स्वरूप निकाला जाएगा। मेले में निकाले जाने वाले भवन में देवी मां के स्वरूप का पूरा श्रृंगार सोने के आभूषण का होगा। श्रृंगार में सोने का रानी हार, सोने की चोकर, नथ, माथा पट्टी आदि आभूषण शामिल हैं। बुधवार को सुनारों वाली गली में श्री महाचंडी जी कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा के आवास पर शोभायात्रा के संबंध में जानकारी दी गई। शोभायात्रा के वरिष्ठ प्रभारी नीरज कुमार अग्रवाल एवं प्रेमप्रकाश बबली ने बताया कि देश की आजादी से कई साल पहले से यह मेला निकाला जा रहा है। इस बार श्री महाचंडी की शोभायात्रा 93वीं बार निकाली जाएगी। इस बार श्री महाचंडी अखाड़ा कमेटी द्वारा 9 स्वरूप निकाले जा रहे हैं। इसमे...