नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, व.सं.। केरल की रामनाथुकारा नगर पालिका का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को निगम मुख्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने महापौर राजा इकबाल सिंह से मुलाकात की। इस दौरान निगम के नेता सदन प्रवेश वाही भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नगर पालिका की चेयरपर्सन पुष्पा, पार्षदों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात के दौरान एमसीडी की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों की जानकारी प्राप्त की। महापौर ने उन्हें निगम की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी रणनीतियों और चुनौतियों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निगम हर दिन दिल्ली में उत्पन्न होने वाले 11,500 मीट्रिक टन कचरे में से आठ हजार मीट्रिक टन कचरे का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के जरिए निस्तारण कर इसका रिसाइकिल करता है। बाकी बचे कचरे के निपटान के लिए निगम की तरफ से नई टिकाऊ तकनीकों को...