पटना, सितम्बर 5 -- ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि केरल कांग्रेस के एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट में बिहार की तुलना बीड़ी से करना न केवल घोर निंदनीय है, बल्कि अपमानजनक भी है। यह उनके मन में बिहारियों के प्रति विद्यमान घृणा और ईर्ष्या को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। श्री चौधरी शुक्रवार को जदयू दफ्तर में आयोजत जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि बिहार वह पवित्र धरती है जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया और जहां लोकतंत्र की नींव रखी गई। इसलिए कांग्रेस केरल का यह कृत्य बिहारियों के सम्मान पर प्रत्यक्ष हमला है, जिसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जा सकता। मौके पर प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, वीरेंद्र सिंह दांगी एवं प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह उपस्थित...