नई दिल्ली, जून 30 -- केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन के स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बनी हुई है। यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती होने के कई दिनों बाद भी उनका रक्तचाप और गुर्दे की स्थिति सामान्य नहीं है। चिकित्सकों ने सोमवार को बताया कि दिग्गज मार्क्सवादी नेता पर दवा असर कर रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम गहन चिकित्सा इकाई में 101 वर्षीय नेता का इलाज कर रही है। उन्हें पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...