नई दिल्ली, अगस्त 9 -- कोझीकोड रेलवे स्टेशन पार करने के बाद बदमाशों ने 64 वर्षीय एक महिला को ट्रेन से धक्का दे कर आठ हजार रुपये से अधिक की नकदी और मोबाइल लूट लिया। घटना के समय संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की गति धीमी थी। रेलवे पुलिस के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बुजुर्ग महिला अपने भाई के साथ महाराष्ट्र के पनवेल से केरल के त्रिशूर जा रही थी और यह घटना शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे ट्रेन के कोझिकोड रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद हुई। पुलिस ने बताया कि घटना के समय महिला ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ी होकर अपने भाई के शौचालय से बाहर आने का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने उसका बैग छीनने की कोशिश की और जब उसने इसका विरोध किया तो उसने महिला को ट्रेन से धक्का दे दिया फिर उसके पीछे खुद भी कूद गया। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने महिला का साम...