जमशेदपुर, मई 22 -- केरला समाजम मॉडल स्कूल के सैहाजप्रीत सिंह ने लिटिल मिस्टर इंडिया एशिया 2025 का खिताब जीता है। इसका आयोजन झरना चंद के मार्गदर्शन में एमवी प्रोडक्शन द्वारा 17 और 18 मई को एनएच हिल्स (जमशेदपुर) में किया गया था। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में किड्स, टीन, मिस, मिसेज, मिस्टर इंडिया एशिया 2025 जैसी विभिन्न श्रेणियां थीं, जिनमें से किड्स श्रेणी में उन्होंने लिटिल मिस्टर इंडिया एशिया 2025 का खिताब जीता। उन्हें एमवी प्रोडक्शन के तहत 2 लाख रुपये का अनुबंध और सभी 8 राउंड में शानदार उपस्थिति के लिए 2000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...