जमशेदपुर, मार्च 7 -- झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन (जेबीए) की ओर से केरला पब्लिक स्कूल कदमा में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-23 बास्केटबॉल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 10 दिन चलेगा। इसका उद्घाटन केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन ने किया। 15 मार्च तक आयोजित शिविर का नेतृत्व भारतीय टीम के कोच और झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह कर रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर के लिए 20 पुरुष और 20 महिलाओं सहित कुल 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इन एथलीटों का चयन हाल ही में 19 से 22 फरवरी तक बोकारो में आयोजित पहली अंडर-23 झारखंड राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप से किया गया था। शिविर सत्र दिन में दो बार आयोजित किए गए। इस दौरान जेबीए के तकनीकी...