जमशेदपुर, जनवरी 31 -- झारखंड में एक से 31 जनवरी तक चले सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुक्रवार को समापन हो गया। इसके तहत केरला पब्लिक स्कूल में भी अभियान चलाया जा रहा था। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं सभी आम नागरिकों के बीच जागरूकता रैली सह आम नागरिकों के बीच सड़क सुरक्षा के विषय पर परिचर्चा चर्चा का विषय रहा। इसके तहत 31 जनवरी 2025 को केरला पब्लिक स्कूल में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि मानगो यातायात थाना प्रभारी बंधन भगत उपस्थित थे। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ऊषा राजशेखरन और आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई। स्कूल की प्रिंसिपल रूप घोष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी अभिभावकों से बच्चों को मोटराइज्ड व्हीकल चलाने ...