झांसी, नवम्बर 13 -- दिल्ली से नेशनल रेसलिंग इवेंट में शामिल होकर वापस केरल जा रही टीम के मैनेजर का रुपए व सार्टीफिकेट से भरा बैग लेकर चोर चंपत हो गए। इसकी रिपोर्ट झांसी रेलवे पुलिस ने दर्जकर जांच शुरू कर दी है। केरल निवासी कोच अभिषेक सिंह और राजीश एमआर रेलसिंग टीम के मैनेजर हैं। पिछले दिनों दिलली में नेशनल रेसलिंग इवेंट का आयोजन हुआ था। अभिषेक और राजीश एमआर के नेतृत्व में केरल से रेसलिंग टीम दिल्ली पहुंची थी। बीते रोज कार्यक्रम समापन के सभी लोग ट्रेन नंबर 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल केरला एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे। इनका रिजर्वेशन स्लीपर कोच एस-3 में था। रेलवे स्टेशन भीड़ अधिक होने की वजह से टे्रन में चढ़ते वक्त कोच मैनेजर राजीश का बैग बदमाश चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि बैग में करीब 28 हजार रुपए नगद, खिलाड़ियों के सॉर्टीफिकेट औ...