नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- केरल के तिरुवनंतपुरम में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी कार से केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल के सरकारी वाहन को कथित तौर पर टक्कर मार दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात करीब 10 बजे वामनपुरम में हुई जब मंत्री अपनी सरकारी कार से कोट्टाराक्कारा से तिरुवनंतपुरम जा रहे थे। पुलिस के अनुसार विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने एक अन्य वाहन से आगे निकलने की कोशिश में पहले सामने वाली कार को टक्कर मारी और फिर नियंत्रण खोकर मंत्री के वाहन के अगले हिस्से से टकरा गई। उसने बताया कि घटना के वक्त कार में मौजूद मंत्री और उनके कर्मचारी सुरक्षित बच गए लेकिन उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद बालगोपाल मौके पर पहुंचे विधायक जी. स्टीफन के वाहन से तिरुवनंतपुरम रवाना हुए। जमा...