सराईकेला, मार्च 18 -- सरायकेला, संवाददाता कोल्हान विश्वविद्यालय के नये सत्र से सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के जरिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन लिया जाएगा। इसे लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय में आवेदन शुरू हो गया है। कोल्हान विश्वविद्यालय अब सीयूईटी के डेश बोर्ड से जुड़ गया है। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय में आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च थी। अब इसे बढ़ाकर 22 मार्च कर दी गयी है। 22 मार्च तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। सीयूईटी के तहत देश भर के किसी भी विश्वविद्यालय अथवा कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे, जो इस वर्ष इंटरमीडिएट अथवा प्लस टू की परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अथवा एडमिशन के वक्त उन्हें अपना मार्कशीट व अन्य प्रमाण पत्र स...