जमशेदपुर, मई 16 -- कोल्हान विश्वविद्यालय पिछले तीन साल से दीक्षांत समारोह आयोजित करने की तैयारी चल रही है, लेकिन अबतक समारोह आयोजित नहीं किया जा सका है। इस कारण पिछले तीन वर्षों से कोल्हान विश्वविद्यालय पासआउट विद्यार्थियों के बीच डिग्री का वितरण नहीं कर सका है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए बिना दीक्षांत समारोह के ही डिग्री प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी महाविद्यालय को पत्र जारी किया गया है। पत्र में महाविद्यालय को अपने यहां डिग्री से संबंधित आवेदन विद्यार्थियों से लेने को कहा गया है। महाविद्यालयों को विद्यार्थियों का यह आवेदन विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करना है, जिसके आधार पर उन्हें डिग्री तैयार कर परीक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब हो...