जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर शनिवार को भी कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी पदाधिकारीयों से अब तक किए गए कार्यों के संबंध में विवरण प्राप्त किया तथा आवश्यक निर्देश दिया । परीक्षा विभाग में भी आज काफी चहल-पहल रही। प्रमाण पत्रों एवं मैडलों को व्यवस्थित करने का काम चलता रहा । दूसरी ओर स्मारिका का संपादन कार्य पूरा कर लिया गया। डीएसडब्ल्यू डॉ संजय यादव, डॉ नरेश कुमार एवं स्मारिका समिति के अन्य सदस्य स्मारिका को अंतिम रूप देने में लग रहे। केयू की उपलब्धियों को भी इसमें स्थान दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...