चाईबासा, मई 21 -- चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने डॉ. एसके झा के निर्देशन में सदर चाईबासा का क्षेत्रीय सर्वेक्षण किया। डॉ झा ने बताया कि स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर सत्र: 2023-25 के विद्यार्थियों का सर्वेक्षण का विषय पश्चिमी सिंहभूम में मानव तस्करी की स्थिति :एक समाजशास्त्रीय अध्ययन (पश्चिमी सिंहभूम के सदर चाईबासा प्रखंड के विशेष संदर्भ में) है। क्षेत्रीय अध्ययन के दौरान टीचिंग असिस्टेंट फहमीदा फातिमा भी साथ रही। अध्ययन के दौरान अहतु थाना चाईबासा के प्रभारी सह एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंचार्ज शीला मिंज तथा अन्य कर्मियों का सहयोग काफी सराहनीय रहा। क्षेत्रीय सर्वेक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने चाईबासा व खूंटपानी के हेसाबांध का गांव का अध्ययन किए। जहां से वर्ष 2...