सराईकेला, मार्च 11 -- सरायकेला, संवाददाता कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के कई परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगने से परीक्षा विभाग गंभीर है। कदाचार मुक्त परीक्षा को विभाग की ओर से सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, पर कई में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। परीक्षा नियंत्रण डॉ अजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से सीसीटीवी कैमरे लगाकर परीक्षा को कदाचार मुक्त कराया जाए, जिससे कि विद्यार्थियों की परीक्षा में गुणवत्ता बनी रहे। लगातार नोटिस के बावजूद भी कई कॉलेज इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। दोबारा नोटिस जारी किया जा रहा है। इसमें जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा शामिल हैं। हालांकि, महिला कॉलेज...