चाईबासा, नवम्बर 23 -- चाईबासा । कोल्हान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 26 नवम्बर को कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा । राज्यपाल एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। यह दीक्षांत समारोह वर्ष 2021, 22, 23 और 24 में उत्तीर्ण उपाधिधारकों के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह है। समारोह में सभी विषयों के सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले टापर्स विद्यार्थी स्वर्ण पदक प्राप्त करने के योग्य होंगे।इसमे पीएचडी. उपाधि धारकों को भी उपाधि प्रदान की जाएगी । स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले उपाधिधारकों में 2021 पीजी के 23 एवं यूजी के 10 , 2022 के पीजी के 26 एवं यूजी के ,वर्ष 2023 के पीजी के 28 एवं यूजी के 09 तथा 2024 के पीजी के 24 एवं यूजी के 08 ,मास कॉम में (सत्र-2019-21) के 01 एमबीबीएस के (सत्र 2016-21) के 01 स्वर्ण प...