घाटशिला, दिसम्बर 25 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन दिनांक 24 दिसंबर को हो गया। ओवरऑल चैंपियन का खिताब घाटशिला महाविद्यालय ने जीत लिया। घाटशिला महाविद्यालय महिला वर्ग और पुरुष वर्ग में चैंपियन बना। उपविजेता पुरुष वर्ग में करीम सीटी कॉलेज जमशेदपुर एवं महिला वर्ग में टाटा कॉलेज चाईबासा बना। पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलीट करीम सीटी कॉलेज के कमल नायक एवं महिला वर्ग के बेस्ट एथलीट का खिताब रानीक हांसदा ने जीता। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य आमंत्रित के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ राजेंद्र भारती शामिल हुए। प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने सभी आमंत्रितों को अंगवस्त्र, पौधा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान किया। प्राचार्य आई सी सी प्...