सराईकेला, फरवरी 18 -- सरायकेला कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षकों को पिछले 10 साल से पदोन्नति नहीं हुई है। जिसके कारण शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। झारखंड सरकार लंबे समय से अपने नियम को नहीं बदल रहा है और सहायक प्रोफेसर को पदोन्नति नहीं दे रही है। टाइम बॉन्ड के तहत कई शिक्षकों ने प्रोफेसर के पद में पदोन्नति को लेकर अपनी योग्यता प्रस्तुत की थी। लेकिन सरकार की उदासीन रवैया के वजह से 10 साल से पदोन्नति नहीं हो पाई। अभी भी कई शिक्षक प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति की योग्यता होने के बावजूद भी उन्हें पदोन्नति नहीं दिया गया। सहायक प्रोफेसर को 10 सालों से पदोन्नति नहीं मिला है। एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति होना है। लेकिन इन सबों की पदोन्नति अभी तक नहीं हो पाई है। इधर, कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पी सियाल ने बताया कि पदोन्नति संबंध...