जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में 2025-27 सत्र के प्रथम सेमेस्टर के लिए बीएड रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, नवनामांकित छात्र-छात्राएं 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे। विवि की ओर से सभी कॉलेज व संस्थानों को जानकारी दे दी गई है। यदि कोई विद्यार्थी निर्धारित तिथि में फार्म नहीं भर पाता है, तो वह 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। विश्वविद्यालय ने निर्देश दिया है कि सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। इसके बाद हार्डकॉपी आवश्यक दस्तावेजों जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र और जेसीईसीईबी परीक्षा में प्राप्तांक प्रमाणपत्र के साथ संबंधित कॉलेज में जमा करनी होगी। इस दौ...