चाईबासा, नवम्बर 27 -- चाईबासा,संवाददाता। कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह के दौरान विद्यार्थियों में काफी खुशी देखने को मिली। गोल्ड मेडल और उपाधि पाने के लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह था। चार साल के बाद इस बार दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ था। मालूम हो कि वर्ष 2021, 22, 23 और 24 के विद्यार्थी काफी समय से गोल्ड मेडल और उपाधि पाने का इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार बुधवार को पूरा हुआ। काफी संख्या में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे थे। इस अवसर पर 116 विद्यार्थियों को कुलाधिपति सह राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गोल्ड मेडल और उपाधि प्रदान की। पीएचडी के 79 शोधार्थियों को भी उपाधि प्रदान की गई। वहीं, चार सत्रों के चार छात्रों को बेस्ट ग्रेजुएट का मेडल दिया गया। मालूम हो कि राज्यपाल दिन के 11 बजे हेलीकॉप्टर से टाटा कॉ...