चाईबासा, नवम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददाता। झामुमो छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष सनातन पिंगुवा एवं छात्र प्रतिनिधि पीपुन बारीक ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हाल ही में घोषित निर्णय के अनुसार दीक्षांत समारोह में केवल टॉपर विद्यार्थियों को मंच पर उपाधि पत्र प्राप्त करने का अधिकार दिया जा रहा है, जबकि सामान्य प्रतिशत प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों को इस सम्मान से वंचित रखा जा रहा है। यह निर्णय पूरी तरह अनुचित, भेदभावपूर्ण और विद्यार्थियों की मेहनत के प्रति असम्मान दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी अपनी कठिन मेहनत, संघर्ष और समर्पण के बल पर विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त करता है। ऐसे में केवल कुछ चुनिंदा विद्यार्थियों को सम्मान देना और बाकी को अलग कर देना लोकतांत्रिक मूल्यों और शिक्षा की समानता के सिद्धांतों के खिलाफ है। प...