जहानाबाद, अगस्त 1 -- करपी, निज संवाददाता। शहर तेलपा थाना क्षेत्र के केयाल मोड़ के निकट बाईक और टेंपो के बीच टक्कर में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलकधारी बीघा निवासी विनोद कुमार शर्मा तथा मनीष कुमार बाइक से शहरतेलपा की ओर जा रहे थे। इसी बीच केयाल मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रही टेंपो में सीधी टक्कर हो गई। इसके फल स्वरुप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने दोनों जख्मी को शहर तेलपा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया। गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में मनीष कुमार नामक युवक की प्राथमिक चिकित्सा कर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि विनोद कुमार शर्मा की चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर...