जहानाबाद, अगस्त 25 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के केयाल गांव में राजस्व महा अभियान के तहत सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हल्का कर्मचारी अनूप कुमार गौड तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिनव कुमार उपस्थित थे। शिविर में किसानों के ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए गए। घर-घर रैयतों के बीच पूर्व में की गई जमाबंदी प्रति का वितरण की प्रति किसानों ने भरकर जमा किया। शिविर में काफी संख्या में किसान उपस्थित हुए लेकिन समय से कर्मी नहीं पहुंच पाए। जिसके कारण भीड़ काफी बढ़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि कर्मी नहीं आने की शिकायत मुखिया राम एकबाल साव से की गई। मुखिया ने दूरभाष पर इसकी सूचना अंचल अधिकारी को दी।इसके उपरांत राजस्व कर्मचारी तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर ही पहुंचे। दर्जनों किसान निराश होकर लौट गए। राजस्व कर्मचारी के द्वारा पावती नहीं देने के कारण हंगाम...