पीलीभीत, फरवरी 5 -- लाखों रुपए की लागत से बने सार्वजानिक शौचालय में ताले लटक रहे हैं। जिस कारण स्वच्छ भारत मिशन प्रभावित है। राहगीरों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अधिकांस सार्वजानिक शौचालय पर केयर टेकर तक की नियुक्ति नहीं की जा सकी है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लाखों रुपए की लागत से जिले में 16 साल में शौचालय का निर्माण किया गया था। जिसमें तीन पिंक टायलेट भी हैं। अधिकांश सार्वजनिक शौचालय में केयर टेकर की नियुक्ति नहीं हो सकी है। जिस कारण दिन भर शौचालय पर ताला लटका रहता है। कई शौचालय देखें रेख के अभाव में क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं। रोडवेज को जाने वाले मार्ग पर बने पिंक शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ है। इससे यहां से आने जाने वाली महिलाए शौचालय का प्रयोग नहीं कर पा रही है। नगर पालिका ईओ लाल चंद्र भारती ने बताया कि कर्मचारियों क...