पीलीभीत, नवम्बर 6 -- पीलीभीत। पंचायती राज विभाग ने कल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। डीपीआरओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालयों के समय से खोले जाने और केयर टेकरों के नियमित मानदेय का भुगतान न करने के मामले में जनपद के 15 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीन दिन में जवाब मांगा गया है। ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालयों को नियमित रूप से खोले जाने, उसकी साफ-सफाई, रखरखाव, केयर टेकर्स की उपस्थिति सुनिश्चित कराने और ग्राम पंचायत द्वारा केयर टेकर के स्वयं सहायता समूह को समय से भुगतान किए जाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को उत्तरदायी बनाया गया है। पिछले दिनों सामुदायिक शौचालय केयर टेकर क्रांतिकारी मोर्चा ने प्रदर्शन कर बकाया मानदेय भुगतान किए जान...