हरिद्वार, जुलाई 8 -- बहादराबाद, संवाददाता। केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व पैरामेडिकल पर इस क्षेत्र के महत्व को बताने के साथ-साथ छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार शर्मा, डायरेक्टर प्रीतशिखा शर्मा और एडिशनल डायरेक्टर शुभांगिनी शर्मा ने दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया। मेट्रो हॉस्पिटल के एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटिव हेड जेपी जुयाल, डॉ. संदीप सिंह और कैलाश चंद्र मुख्य अतिथि रहे। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। नृत्य, संगीत और नाट्य मंचन के साथ डिबेट भी कराई गई। इसमें छात्रों ने पैरामेडिकल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...