धनबाद, जून 2 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सामाजिक संस्था केयर एंड सर्व एवं ईटूई क्लासेज की ओर से रविवार को 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि संस्था ने सीएस40 योजना शुरू की है। इसमें शहर के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जरूरतमंद मेधावी छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी गई। संस्थान की ओर से पढ़ाए जा रहे बच्चों में से अंकिता दत्ता इंटर साइंस में स्टेट टॉपर रही। वहीं कोलाकुसमा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा रिया कुमारी ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। सीएस 40 के दर्जनों छात्र-छात्राओं में 12वीं विज्ञान में शानदार प्रदर्शन किया है। कई छात्रों को जेईई मेन में सफलता मिली है। स्टेट टॉपर को दिया गया 51 सौ रुपए का चेक समारोह में स्टेट टॉपर अंकित दत्ता को संस्था ने 5100, रिया कुमारी क...