औरैया, सितम्बर 25 -- औरैया, संवाददाता। तहसील बिधूना की ग्राम पंचायत मडोकमीत स्थित गोआश्रय स्थल में गोवंश की मृत्यु के बाद संवेदनहीनता और लापरवाही बरतने का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सख्त कार्रवाई की है। डीएम ने गोआश्रय स्थल के केयरटेकर को हटाने, ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने के साथ ही खंड विकास अधिकारी और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि जनपद में संचालित किसी भी गोआश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंश के साथ लापरवाही या अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मडोकमीत के गोआश्रय स्थल में एक गोवंश की मृत्यु हो गई थी। उसे विधिवत दफनाने के बजाय बाहर फेंक दिया गया था। मामले ...