बागपत, जनवरी 20 -- खेकड़ा। रटौल नगर पंचायत के चेयरमैन की दिवंगत चाची के केयरटेकर द्वारा लाखों रुपये और कीमती जेवर चोरी कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने चोरी ओर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। रटौल नगर पंचायत के जुनैद फरीदी चेयरमैन है। उनके चाचा जावेद फरीदी और चाची केसर जहां की रटौल में काफी संपत्ति है। उनके आम बाग भी है। उनकी कोई औलाद नहीं थी। जुनैद फरीदी उनका कानूनी वारिश है। जुनैद फरीदी ने चाचा के इंतकाल के बाद गांव के ही अली मोहम्मद को चाची की सेवा के लिए केयरटेकर रखा था। गत 9 जनवरी को केसर जहां का इंतकाल हो गया था। उनके इंतकाल के बाद केयरटेकर ने परिजनों को साथ ले केसर जहां के पांच लाख 50 हजार रुपये, सोने के चार कड़े व बाली आदि जेवर और घर का कीमती सामान चोरी कर लिया। चेयरमैन का आरोप है क...