बलरामपुर, अक्टूबर 29 -- बलरामपुर संवाददाता। ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों की देखभाल में लगी केयरटेकरों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया। हक को लेकर आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया। काफी देर तक डटी रही केयरटेकरों को एडीएम ने समझाकर शांत कराया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने के बाद केयरटेकर वापस लौटे। उनका कहना रहा कि मानदेय बढ़ाने के साथ ही उनके निजी खातों में भेजा जाए,ताकि प्रधानों के हस्तक्षेप से मुक्त मिल सके। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में बनाए गए सामुदायिक शौचालयों की देखभाल के लिए केयरटेकर लगाए गए हैं। इन केयरटेकरों को समय से मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है। प्रधानों के हस्तक्षेप को लेकर अक्सर विवाद की स्थिति पैदा होती है। जिसको लेकर अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर केयर टेकरों में नाराजगी बढ़त...