उरई, जनवरी 19 -- उरई। ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय में नियुक्त केयर टेकरों के भुगतान में लापरवाही पतराही के सचिव एवं प्रधान को भारी पड़ गई। शिकायत होने पर डीएम ने संबंधित सचिव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है साथ ही प्रधान को नोटिस जारी किया गया है जबकि एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है साथ ही हिदायत दी गई है कि सभी केयर टेकरों के भुगतान यथाशीघ्र किए जाएं। जिले की 563 ग्राम पंचायतो में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं और उनका संचालन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिए नियुक्त की गई केयर टेकरों के लिए 6000 प्रतिमाह भुगतान की व्यवस्था की गई है जिसको ग्राम पंचायत द्वारा 15वां वित्त आयोग से किया जाना है। इसके बाद भी तमाम प्रधान सचिव ऐसे हैं जो शासन निर्देशों के बाद भी समय से केयर टेकरों का भुगतान नहीं कर...