रुद्रपुर, फरवरी 12 -- खटीमा, संवाददाता। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में जीडी जोशी को छठीं बार अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा हरीश शर्मा दूसरी बार महामंत्री और अतुल अरोड़ा कोषाध्यक्ष बने। मुख्य चुनाव अधिकारी अजय तिवारी, सहायक चुनाव अधिकारी विक्रम गुलाटी व विकास गोयल की देखरेख में चुनाव हुए। नव नियुक्त पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी ने शपथ दिलाई। शगुन मंडप में बुधवार को आयोजित बैठक में नव नियुक्त अध्यक्ष जोशी ने कहा कि टीम मिलकर एसोसिएशन को नए आयामों तक ले जाने के लिए काम करेगी। जोशी ने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन खटीमा के किसी भी ऐसे अपने केमिस्ट साथी का सहयोग नहीं करेगी जो नशे का धंधा करता हो। उन्होंने ऐसे केमिस्टों से अपने दवा व्यवसाय से परहेज रखने को कहा और स्वस्थ दवा व्यवसाय को अपनाने की अपील की। साथ ही दवा व्यवसाइयों से एसोसिए...