बदायूं, अगस्त 31 -- क्षेत्र के केमी गांव में राजस्व टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी अभियान शुरू कर दिया है। लेखपाल जितेंद्र की तहरीर पर दर्ज बलवा और हत्या प्रयास के मुकदमे में शनिवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि शेष नामजद और अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। दरअसल गुरुवार को केमी गांव में तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम पर अवैध कब्जाधारियों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस दौरान सरकारी अभिलेख फाड़े गए और पुलिस वाहन घेर लिया गया था। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने 52 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें 17 को नामजद किया गया। थाना हजरतपुर पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाकर आरोपी हनुमंत उर्फ दिनेश पुत्र बैजनाथ और नक्षत्रपाल पुत्र सुबेदार निवासी गांव दुंदी नगला को गि...