संभल, मई 22 -- केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को असमोली मिल रोड स्थित अंकित मेडिकल स्टोर पर आयोजित की गई। जिसमें कोषाध्यक्ष अंकुश त्यागी ने कहा कि एसोसिएशन से जुड़ा प्रत्येक केमिस्ट विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करता है। उपाध्यक्ष राहिल भारतीय ने कहा कि हॉकर्स द्वारा थैलों में दवाई भरकर बेचना, कॉस्मेटिक दुकानों पर दवाइयां बिकना, शोर्ट एक्सपायरी की दवाइयां बेचने का धंधा बंद होना चाहिए। जिला औषधि निरीक्षक जयेंद्र कुमार ने कहा कि जनपद में सभी केमिस्ट बंधुओं को सीसीटीवी कैमरे लगाने, नशीले पदार्थों की बिक्री बंद करने, पक्के बिल से ही दवाइयां खरीदने बेचने को अपने व्यवहार में सम्मिलित करना होगा। उल्लंघन करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि केमिस्ट की प्रत्येक समस्या का त्वरित निदान करना विभाग की ...