सीतापुर, अक्टूबर 1 -- सीतापुर, संवाददाता। सरकार का जीएसटी-2.0 लागू करने का फैसला सराहनीय है। हालांकि व्यापारियों में इसको लेकर कुछ भ्रांतियां भी हैं। ऐसे में उन भ्रांतियों को दूर करने और इस स्लैब को बेहतर ढंग से समझने के लिए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन पांच अक्टूबर को जनपद में एक कार्यसमिति बैठक और कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। ये बातें एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल टंडन ने एक होटल में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में 72 जनपदों के प्रतिनिधि आयेंगे और तमाम मुख्य विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें जीएसटी 2.0 के नए प्रावधान से दवा विक्रेताओं को अवगत कराया जायेगा। संभावित कठिनाइयों और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श होगा। साथ ही छोटे दवा व्यापारियों को कैसे राहत दी जाए, इस पर भी कार्य समिति बैठक में विचार वि...