कौशाम्बी, जुलाई 27 -- दवा व्यवसायियों के संगठन केमिस्ट एसोसिएशन आफ कौशाम्बी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का रविवार को भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समदा के समीप स्थित एक होटल में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व वंदेमातरम गायन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि एआईओसीडी के उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि प्रयागराज केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दुबे ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान चेयरमैन पद पर घनश्याम केशरवानी, उप चेयरमैन पद पर प्रदीप केशरवानी व श्रीचन्द्र चौरसिया, अध्यक्ष पद पर बालाजी केशरवानी, महामंत्री पद पर अचिन केशरवानी, कोषाध्यक्ष पद पर आकाश केशरवानी, संगठन मंत्री पद पर स्नेहिल केशरवानी, उपाध्यक्ष पद पर मोमिन अंसारी, मुन्ना साहू, सुरेश अग्रहरि, संजय केशरवानी, लवकुश मौर्य, मनोज, अमित, गिरीश कौशल, मंत्री पद पर सचिन केशरवानी, नी...