बिजनौर, सितम्बर 11 -- बिजनौर। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन की मीटिंग नवयुग मार्केट में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार गोयल तथा संचालन नगर अध्यक्ष संजीव चौधरी ने किया। बैठक में संगठन पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन देवेश चौधरी ने कहा कि किसी भी कैमिस्ट का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर नहीं होने दिया जाएगा। अगर किसी कैमिस्ट को जीएसटी, इनकम टैक्स, औषधि निरीक्षक कार्यालय अथवा कोई अन्य समस्या है तो उसका निदान कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, लेकिन आपसे अनुरोध है कि कभी भी कोई भी गलत काम नहीं होना चाहिए। कोई भी मेडिसिन बिना बिल के नहीं खरीदी जाएं, नारकोटिक प्रोडक्ट बिल्कुल भी नहीं खरीदा जाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार गोयल, नगर अध्यक्ष संजीव चौधरी, राकेश रस्तोगी, अरविंद ठाकुर, राहुल राणा, ...