चतरा, जुलाई 31 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा टाउन हॉल में प्रखण्ड क्षेत्र की दवा दुकान संचालकों की एक बैठक हुई। बैठक में केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन टंडवा कमेटी का किया गया गठन। बैठक में दवा दुकान संचालकों ने सर्वसम्मति से पीके विश्वास को अध्यक्ष, सियाराम पंडित को सचिव और मो. साबिर कोषाध्यक्ष बनाये गये। इसके अलावा प्रेम कुमार यादव उर्फ मंटू व रामनरेश तिवारी को संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष घोषित किये गये। बैठक में एक स्वर में टंडवा केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री विनय कुमार जिला संगठन प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता, धनेश्वर यादव, एवं टंडवा प्रखंड से आदित्य साहू, सुभाष सिंह, रवी गुप्ता,अमर कुमार बक्सी, चिरंजीवी लाल, राजेश यादव, टिकेश्वर कुमार प्रजापति, सुजीत सोनी, आलोक कुमार, रंजीत मेह...