चतरा, जुलाई 13 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्टस् संगठन द्वारा शनिवार को नशा मुक्ति जागरुकता रैली निकाली। यह रैली सदर अस्पताल स्थित औषधि निरीक्षक के कार्यालय परिसर से निकाल कर मुख्य डाकघर, अव्वल मोहल्ला, गुदरी बाजार, केसरी चौक, गुलाब रोड, जतराहीबाग आदि मोहल्ले का भ्रमण करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचा। रैली में शामिल लोगों ने नशा करना पाप है, जीवन का अभीशप है। नशा छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो एक ही संकल्प नशा मुक्ति आदि नारे लगा रहे थे। यह रैली औषधि निरीक्षक कैलाश मंडा के दिशा निर्देश अनुसार निकल गया था। रैली में शामिल लोगों में एक प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिलकर नशा मुक्ति अभियान को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के अध्यक्ष और सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि नशा एक व्यक्ति नहीं उसके पूरे परिवार एवं समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। वही...