सीतामढ़ी, जून 17 -- पुपरी। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन शाखा पुपरी की आमसभा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से पुनः मो. अशरफ अली को पुपरी शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पुपरी अध्यक्ष को दायित्व दिया गया है कि यथाशीघ्र कार्यकारणी का गठन कर जिला कमेटी को सूचित करेंगे। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने नशीली दवा को लेकर दुकानदारों को जागरूक किया। साथ ही नशीली दवा का बिक्री बिल पर करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ के महासचिव राजकुमार, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिकारिया, कार्य समिति सदस्य राजीव कुमार व अन्य दवा विक्रेता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...