पलामू, जुलाई 20 -- मेदिनीनगर , प्रतिनिधि । केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन पलामू ने रविवार को आंदोलन की समीक्षा किया। यह बैठक अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर मेदिनीनगर में बुलाई गई । बैठक में जिले भर के सभी थोक दवा विक्रेताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता रमेश शुक्ला ने किया जबकि संचालन संघ के जिला सचिव अमिताभ मिश्रा ने किया। बैठक में लगातार हो रहे आंदोलन पर फेडरेशन अध्यक्ष रमेश शुक्ला ने बताया कि अपनी एकजुटता बनाए रखने से बाजार में उत्पन्न हो रहे संकट से आसानी पूर्वक उबरा जा सकता है क्योंकि एक रहेंगे तो नेक और सेफ दोनों रहेंगे। उन्होंने इसे समय की जरूरत बताया उसाथ ही सभी को कर्तव्यों का भी बोध कराया । फेडरेशन के जिला सचिव अमिताभ मिश्रा ने कहा कि आंदोलन जन जन का है। भय और दोहन दोनों से अपने व्यवसाइयों को मुक्ति दिलाने के लिए फेडरेशन कृतसंकल्पित है ।...