आदित्यपुर, फरवरी 12 -- गम्हरिया। जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक बड़ौदा मेडिकल हॉल सभागार में संपन्न हुई। जिला अध्यक्ष राजू चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में आगामी 2 मार्च को जिला संगठन की वार्षिक आम बैठक सह संगठन का चुनाव सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सर्वसम्मति से चुनाव प्रभारी के रूप में अनिल कुमार सिंह को मनोनित किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष राजू चौधरी, सचिव: मनोज चौधरी, कोषाध्यक्ष अजय मिश्रा, सुमन कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, प्रलय कुमार दे, सुदीप्त कुमार चटर्जी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...