पलामू, दिसम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स ऑर्गेनाईजेशन का मध्य दिसंबर में पंजीयन होने के बाद झारखरंड प्रदेश कमेटी गठित की गई। मृत्यंजय शर्मा को अध्यक्ष और रमेशन शुक्ला का सचिव बनाया गया है। केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स ऑर्गेनाईजेशन की झारखंड और पलामू जिला यूनिट के पदाधिकारी व सदस्यों की शुक्रवार को पलामू परिसदन में बैठक कर दवा व्यवसायियों को हो रही परेशानियों पर चर्चा की गई। साथ ही सरकार से नकली दवाओ की सख्ती से रोकथाम, झारखंड को फार्मा हब बनाने, प्रत्येक जिले में फार्मेसी कॉलेज की स्थापना करने आदि की मांग करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर फेडरेशन की राज्य कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा और महासचिव रमेश कुमार शुक्ला ने बताया 2026 में प्रदेश के सभी जिले में कमेटी गठन करने का काम पूरा कर लिया जाएग...