कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर बदले गांव निवासी इंटरमीडिएट के एक छात्र ने शनिवार को जहर खा लिया। आननफानन में परिवारवालों ने उसे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि छात्र ने केमिस्ट्री विषय में फेल होने से आहत होकर यह कदम उठाया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर बदले निवासी सुरेश कुमार किसान हैं। उनके दो बेटों में बड़ा 17 वर्षीय गुलशन उर्फ दीपक नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में इंटर का छात्र था। वह इंटर की पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करता था। इसके लिए उसने भरवारी में किराए का कमरा ले रखा था। 25 अप्रैल को रिजल्ट आया तो वह सभी विषय में पास था। लेकिन केमिस्ट्री में फेल हो गया था। इसी से वह परेशान ...